मधुर माँ ,
जल्दी सोना और जल्दी उठना क्यों ज्यादा अच्छा है ?
सूर्यास्त के समय एक तरह की शांति धरती पर उतरती है और यह शांति नींद में सहायक होती है ।
सूर्योदय के समय एक सशक्त ऊर्जा धरती पर उतरती है और यह ऊर्जा काम के लिए सहायक होती है ।
अगर तुम देर से सोओ और देर से जागो तो तुम प्रकृति की शक्तियों का विरोध करते हो और यह बहुत बुद्धिमत्ता वाली बात नहीं है ।
संदर्भ : श्रीमातृवाणी (खण्ड-१६)
जो अपने हृदय के अन्दर सुनना जानता है उससे सारी सृष्टि भगवान् की बातें करती…
‘भागवत कृपा’ के सामने कौन योग्य है और कौन अयोग्य? सभी तो उसी एक दिव्य…
सच्चा आराम आन्तरिक जीवन में होता है, जिसके आधार में होती है शांति, नीरवता तथा…