मधुर माँ ,
जल्दी सोना और जल्दी उठना क्यों ज्यादा अच्छा है ?
सूर्यास्त के समय एक तरह की शांति धरती पर उतरती है और यह शांति नींद में सहायक होती है ।
सूर्योदय के समय एक सशक्त ऊर्जा धरती पर उतरती है और यह ऊर्जा काम के लिए सहायक होती है ।
अगर तुम देर से सोओ और देर से जागो तो तुम प्रकृति की शक्तियों का विरोध करते हो और यह बहुत बुद्धिमत्ता वाली बात नहीं है ।
संदर्भ : श्रीमातृवाणी (खण्ड-१६)
एक या दो बार, बस खेल-ही-खेलमें आपने अपनी या श्रीअरविंदकी कोई पुस्तक ली और सहसा…
मेरे प्यारे बालक, तुम हमेशा मेरी भुजाओं में रहते हो और मैं तुम्हें सुख-सुविधा देने,…