बेचैनी से बाहर निकालने का उपाय


श्रीअरविंद आश्रम की श्री माँ का चित्र

माँ, मुझे अधिक शांत बनाओ ।

 

हर बार जब तुम्हें बेचैनी का अनुभव हो तो तुम्हें बाहर आवाज़ दिये बिना,साथ ही  मेरे बारे में सोचते हुए, अपने अन्दर बोलते हुये यह दोहराना चाहिये:

 

“शांति, शांति, हे मेरे हृदय!”

 

तुम इसे लगातार कहो और परिणाम से तुम्हें खुशी होगी।

 

संदर्भ : श्रीमातृवाणी (खण्ड-१६)


0 Comments