प्यारी मां, क्या नैतिकता ने हमें अपनी चेतना को बढ़ाने में सहायता नहीं पहुंचायी है?

 

यह निर्भर करता है लोगों पर। ऐसे लोग होते हैं जिन्हें इससे सहायता मिलती है। ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें बिलकुल सहायता नहीं मिलती। नैतिकता पूर्णतः एक कृत्रिम और ऐच्छिक वस्तु है, और अधिकतर प्रसंगों में, सर्वोत्तम प्रसंगों में, यह इस प्रकार के नैतिक सन्तोष के द्वारा सच्चे आध्यात्मिक प्रयास को अवरुद्ध कर देती है कि मनुष्य सच्चे पथ पर है और वह सचमुच एक सज्जन पुरुष है, वह अपने कर्तव्यों का पालन करता है, जीवन की सभी नैतिक आवश्यकताओं को पूरा करता है। इस प्रकार, मनुष्य इतना आत्मतुष्ट हो जाता है कि वह जरा भी आगे नहीं बढ़ता और कोई और प्रगति नहीं करता।

धार्मिक मनुष्य के लिए भगवान् के पथ पर प्रवेश करना बहुत कठिन है। यह बात बार-बार कही गयी है, पर यह सचमुच सत्य है, क्योंकि वह अत्यन्त आत्म-तुष्ट होता है, वह समझता है कि जो कुछ उसे उपलब्ध करना था उसने उपलब्ध कर लिया है, वह अब किसी प्रकार की अभीप्सा नहीं रखता, यहां तक कि उसमें वह मौलिक विनम्रता भी नहीं होती जो तुमसे प्रगति करने की इच्छा कराती है। तुम जानते ही हो, जो व्यक्ति भारत में सात्त्विक मनुष्य’ कहलाता है वह सामान्यतया अपने सद्गुण के अन्दर बहुत सुखपूर्वक बैठा रहता है और कभी उससे बाहर निकलने की ही नहीं सोचता। अतएव, वह चीज तुम्हें भागवत उपलब्धि से लाखों मील दूर रखती है।

आन्तरिक ज्योति पाने से पहले जो चीज वास्तव में मनुष्य को सहायता देती है वह है अपने लिए कुछ विशेष नियमों का निर्माण जो स्वभावतः अत्यन्त कठोर और सुनिश्चित नहीं होने चाहियें, पर फिर भी इतने पर्याप्त रूप में सुस्पष्ट होने चाहिये कि वे सही मार्ग से पूर्णतः बाहर चले जाने या ऐसी भूलें करने से रोक सकें जिन्हें सुधारा न जा सके-ऐसी भूलें जिनके परिणाम मनुष्य जीवन भर भोगता है।

ऐसा करने के लिए, यह अच्छा है कि अपने अन्दर किन्हीं ऐसे सिद्धान्तों को स्थापित कर लिया जाये जो, वे चाहे कुछ भी हों, व्यक्ति के अपने स्वभाव से मेल खाते हों। यदि तुम किसी सामाजिक, समष्टिगत नियम को अपना लो तो तुम तुरन्त इस सामाजिक नियम के बन्धन में पड़ जाओगे और वह प्रायः मौलिक रूप में तुम्हें रूपान्तर के लिए कोई भी प्रयास करने से रोकेगा।

 

संदर्भ : प्रश्न और उत्तर १९५६

शेयर कीजिये

नए आलेख

भगवती माँ की कृपा

तुम्हारी श्रद्धा, निष्ठा और समर्पण जितने अधिक पूर्ण होंगे, भगवती मां की कृपा और रक्षा भी…

% दिन पहले

श्रीमाँ का कार्य

भगवान् ही अधिपति और प्रभु हैं-आत्म-सत्ता निष्क्रिय है, यह सर्वदा शान्त साक्षी बनी रहती है…

% दिन पहले

भगवान की आशा

मधुर माँ, स्त्रष्टा ने इस जगत और मानवजाति की रचना क्यों की है? क्या वह…

% दिन पहले

जीवन का उद्देश्य

अगर चेतना के विकास को जीवन का मुख्य उद्देश्य मान लिया जाये तो बहुत-सी कठिनाइयों…

% दिन पहले

दुश्मन को खदेड़ना

दुश्मन को खदेड़ने का सबसे अच्छा तरीक़ा है उसके मुँह पर हँसना! तुम उसके साथ…

% दिन पहले

आलोचना की आदत

आलोचना की आदत-अधिकांशतः अनजाने में की गयी दूसरों की आलोचना-सभी तरह की कल्पनाओं, अनुमानों, अतिशयोक्तियों,…

% दिन पहले