नींद के घण्टे


श्रीअरविंद आश्रम की श्री माँ सुरेन्द्रनाथ जौहर के साथ

माताजी, जल्दी सोना और जल्दी जागना कैसे लाभप्रद होता है ?

जब सूर्यास्त होता है तो धरती पर एक प्रकार की शांति उतरती है और यह शांति नींद के लिए हितकर है ।

जब सूर्योदय होता है तो धरती पर एक ओजस्वी शक्ति उतरती है और यह शक्ति काम में सहायक होती है ।

जब तुम देर से सोते और देर से उठते हो, तो तुम प्रकृति की शक्तियों से उल्टे चलते हो और यह बहुत बुद्धिमत्तापूर्ण नहीं है ।

संदर्भ : शिक्षा के ऊपर 


0 Comments