ओह, बैचेन क्यों हुआ जाये


श्रीअरविंद आश्रम की श्री माँ

ओह, बेचैन क्यों हुआ जाये और यह चाह क्यों की जाये कि हमारे लिए वस्तुएँ अमुक दिशा ही अपनाएँ, कोई और नहीं ! यह निश्चय ही क्यों किया जाये कि परिस्थितियों का अमुक संगठन ही सवोत्तम सम्भावनाओं की अभिव्यक्ति होगा और तब एक कटु संघर्ष में कूद पड़ना ताकि ये सम्भावनाएँ चरितार्थ हो। अपनी सारी ऊर्जा को आन्तरिक विश्वास की शान्ति में केवल यही चाहने में क्यों न लगाया जाये कि हर जगह, हमेशा सभी कठिनाइयों पर, समस्त अंधकार और समस्त अहंकार पर तेरे विधान की विजय हो ! यह वृत्ति अपनाना सीखते ही क्षितिज कितना विस्तृत हो जाता है; कैसे सारी चिंताएँ गायब हो जाती है और अपना स्थान सतत प्रकाश, नि:स्वार्थता की सर्वशक्तिमत्ता को दे देती हैं। हे प्रभों, जो तू चाहता है वही चाहने का अर्थ है, सदा तेरे सायुज्य में रहना, सभी आकस्मिकताओं से मुक्त होना, सभी संकीर्णताओं से बच निकलना, अपने फेफड़ों को शुद्ध और स्वास्थ्यकर हवा से भर लेना, व्यर्थ की समस्त क्लांति से पिण्ड छुड़ाना, सभी बोझिल भारों से हल्का होना ताकि हम पाने-योग्य एकमात्र लक्ष्य की और तेजी से दौड़ सकें : यह है तेरे दिव्य विधान की जय।

संदर्भ : प्रार्थना और ध्यान 


0 Comments