शांति मंत्र


श्रीअरविंद आश्रम की श्रीमाँ

मैं तुम्हें अपना पुराना मन्त्र बताती हूं; यह बाह्य सत्ता को बहुत शान्त रखता है :

 

ॐ नमो भगवते।

ये तीन शब्द। मेरे लिए इनका अर्थ था :

-मैं ‘परम प्रभु’ से याचना करती हूं।
नमो-‘उन्हें’ नमस्कार।
भगवते-मुझे दिव्य बनाओ।

 

यह उनका अनुवाद है, यानी… मेरे लिए इसमें सब कुछ शान्त करने की शक्ति है।

संदर्भ : शिक्षा के ऊपर 


0 Comments