रूपान्तर का क्षण


श्रीमाँ का दर्शन

रूपांतर के लिए भगवान को निरंतर याद रखना अनिवार्य है ।

और जब परम प्रेम की अभिव्यक्ति का दिन आयेगा, परम प्रेम के पारदर्शक, सघन अवतरण का दिन आयेगा तो वस्तुतः वही रूपान्तर का क्षण होगा। क्योंकि कोई चीज़ उसका प्रतिरोध न कर सकेगी ।

संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-३)


0 Comments