अपने मन को पूरी तरह अपनी कठिनाई से मोड़ लो और पूरी तरह ऊपर से आने वाली ज्योति और शक्ति पर केंद्रित रहो और भगवान तुम्हारे शरीर के साथ जो उचित करना समझे उन्हें करने दो । अपनी भौतिक सत्ता की पूरी-पूरी ज़िम्मेदारी उनके ऊपर छोड़ दो ।
यही उपचार है ।
संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-२)
0 Comments