मैं तुम्हारे साथ हूं क्योंकि मैं तुम हूं या तुम में हो ।
मैं तुम्हारे साथ हूं , इसके बहुत सारे अर्थ होते हैं , क्योंकि में सभी स्तरों पर , सभी भूमिकाओं में , परम चेतना से लेकर मेरी अत्यन्त भौतिक चेतना तक में तुम्हारे साथ हूं । यहां , पॉण्डिचेरी में , तुम मेरी चेतना को अन्दर लिये बिना श्वास भी नहीं ले सकते । वह सूक्ष्म भौतिक में सारे वातावरण को लगभग भौतिक रूप में भरे हए है , और यहां से दस किलोमीटर दूर झील तक ऐसा है । उसके आगे , मेरी चेतना को भौतिक प्राण में अनुभव किया जा सकता है , उसके बाद मानसिक स्तर पर तथा अन्य उच्चतर स्तरों पर हर जगह । जब मैं यहां पहली बार आयी थी तो , मैंने भौतिक रूप से दस किलोमीटर नहीं , दस समुद्री मील की दूरी से श्रीअरविन्द के वातावरण का अनुभव किया था । वह एकदम अचानक , बहुत ठोस रूप में , एक शुद्ध , प्रकाशमय , हलका , ऊपर उठाने वाला वातावरण था ।
बहुत समय पहले श्रीअरविन्द ने आश्रम में हर जगह यह अनुस्मारक लगवा दिया था जिसे तुम सब जानते हो : ” हमेशा ऐसे व्यवहार करो मानों माताजी तुम्हें देख रही हैं , क्योंकि , वास्तव में , वे हमेशा उपस्थित हैं । ”
यह केवल एक वचन नहीं है , कुछ शब्द नहीं हैं , यह एक तथ्य है । मैं तुम्हारे साथ बहुत ठोस रूप में हूं और जिनमें सूक्ष्म दृष्टि है वे मुझे देख सकते हैं। सामान्य रीति से मेरी ‘ शक्ति ‘ हर जगह कार्यरत है , वह हमेशा तुम्हारी सत्ता के मनोवैज्ञानिक तत्त्वों को इधर – उधर हटाती और नये रूप में रखती तथा तुम्हारे सामने तुम्हारी चेतना के नये – नये रूपों को निरूपित करती रहती है ताकि तुम देख सको कि क्या – क्या बदलना , विकसित करना या त्यागना है । . . .
सच तो यह है कि मैं अपने – आपको हर एक के लिए जिम्मेदार मानती हूं , उनके लिए भी जिनसे मैं अपने जीवन में बस निमिषमात्र के लिए ही मिली हूं ।
यहां एक बात याद रखो । श्रीअरविन्द और मैं एक ही हैं , एक ही चेतना हैं , एक और अभिन्न व्यक्ति हैं । हां , जब यह शक्ति या यह उपस्थिति , जो एक ही है , तुम्हारी वैयक्तिक चेतना में से गुजरती है , तो वह एक रूप , एक आभास धारण कर लेती है जो तुम्हारे स्वभाव , तुम्हारी अभीप्सा . तुम्हारी आवश्यकता , तम्हारी सत्ता के विशेष मोड़ के अनुसार होता है । तुम्हारी वैयक्तिक चेतना , यह कहा जा सकता है , एक छन्ने या एक सूचक की तरह होती है जो अनन्त दिव्य सम्भावनाओं में से एक सम्भावना को चुन कर दृढ़ कर लेती है । वस्तुतः , भगवान् हर एक व्यक्ति को ठीक वही चीज देते हैं जिसकी वह उनसे आशा करता है । अगर तुम यह मानते हो कि भगवान् बहुत दूर और क्रूर हैं , तो वे बहुत दूर और क्रूर होंगे , क्योंकि तुम्हारे चरम कल्याण के लिए यह जरूरी होगा कि तुम भगवान् के कोप का अनुभव करो ; काली के पुजारियों के लिए वे काली होंगे और भक्तों के लिए ‘परमानन्द’ और ज्ञानपिपासु के लिए वे ‘सर्वज्ञान’ होंगे , मायावादियों के लिए परात्पर ‘ निर्गुण ब्रह्म ‘ ; नास्तिक के साथ वे नास्तिक होंगे और प्रेमी के लिए प्रेम । जो उन्हें हर क्षण , हर गति के आन्तरिक मार्गदर्शक के रूप में अनुभव करते हैं उनके लिए वे बन्धु और सखा , हमेशा सहायता करने के लिए तैयार , हमेशा वफादार दोस्त रहेंगे । और अगर तुम यह मानो कि वे सब कुछ मिटा सकते हैं , तो वे तुम्हारे सभी दोषों , तुम्हारी सभी भ्रान्तियों को , बिना थके , मिटा देंगे , और तुम हर क्षण उनकी अनन्त ‘ कृपा ‘ का अनुभव कर सकोगे । वस्तुत : भगवान् वही हैं जो तुम अपनी गहरी – से – गहरी अभीप्सा में उनसे आशा करते हो ।
और जब तुम उस चेतना में प्रवेश करते हो जहां तम सभी चीजों को एक ही दृष्टि में देख सको , मनुष्य और भगवान् के बीच सम्बन्धों की अनन्त बहुलता को देख सको , तो तुम देखते हो कि यह सब अपने पूरे विस्तार में कैसा अद्भुत है । अगर तुम मानवजाति के इतिहास को देखो तो तुम्हें पता चलेगा कि मनुष्यों ने जो समझा है , उन्होंने जिसकी इच्छा और आशा की है , जिसका स्वप्न लिया है , उसके अनुसार भगवान् कितने विकसित हुए हैं । वे किस तरह जड़वादी के साथ जड़वादी रहे हैं और हर रोज किस तरह बढ़ते जाते हैं , और जैसे – जैसे मानव चेतना अपने – आपको विस्तृत करती रहती है वे भी दिन – प्रतिदिन निकटतर और अधिक प्रकाशमान होते जाते हैं । हर एक चुनाव करने के लिए स्वतन्त्र है । सारे संसार के इतिहास में मनुष्य और भगवान के सम्बन्ध की इस अनन्त विविधता की । पूर्णता एक अकथनीय चमत्कार है । और यह सब मिला कर भगवान् की । समग्र अभिव्यक्ति के एक क्षण के समान है ।
भगवान् तुम्हारी अभीप्सा के अनुसार तुम्हारे साथ हैं । स्वभावतः , इसका यह अर्थ नहीं है कि वे तुम्हारी बाह्य प्रकृति की सनकों के आगे झुकते हैं , – यहां में तुम्हारी सत्ता के सत्य की बात कह रही हूं । और फिर भी , कभी – कभी भगवान् अपने – आपको तुम्हारी बाहरी अभीप्सा के अनुसार गढ़ते हैं , और अगर तुम , भक्तों की तरह , बारी – बारी से मिलन और बिछोह में , आनन्द की पुलक और निराशा में रहते हो , तो भगवान् भी तुमसे , तुम्हारी मान्यता के अनुसार , बिछुड़ेंगे और मिलेंगे । इस भांति मनोभाव , बाहरी मनोभाव भी , बहुत महत्त्वपूर्ण है । लोग यह नहीं जानते कि श्रद्धा कितनी महत्त्वपूर्ण है , श्रद्धा चमत्कार है , चमत्कारों को जन्म देने वाली है ।
अगर तुम यह आशा करते हो कि हर क्षण तुम्हें ऊपर उठाया जाये और भगवान् की ओर खींचा जाये , तो वे तुम्हें उठाने आयेंगे और वे बहुत निकट , निकटतर , अधिकाधिक निकट होंगे ।
संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-१)
सबसे पहले हमें सचेतन होना होगा, फिर संयम स्थापित करना होगा और लगातार संयम को…
प्रेम और स्नेह की प्यास मानव आवश्यकता है, परंतु वह तभी शांत हो सकती है…
पत्थर अनिश्चित काल तक शक्तियों को सञ्चित रख सकता है। ऐसे पत्थर हैं जो सम्पर्क की…