मेरी शर्तें


श्रीअरविंद आश्रम की श्रीमाँ

मेरी निम्न प्रकृति वही मूर्खतापूर्ण चीज़ें करती चली जा रही है । केवल आप ही उसे बदल  सकती है। ‘आपकी ‘ क्या शर्तें है ?

१. पूरा-पूरा विश्वास होना चाहिये कि तुम बदल सकते हो । 

२. निम्न प्रकृति के बहानों को अस्वीकार करते हुए बदलने का संकल्प बनाये रखना ।

३.हर एक पतन के बावजूद संकल्प पर डटे रहना ।

४.तुम्हें जो सहायता प्राप्त होती है उस पर अविचल श्रद्धा रखना ।

संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-२)


0 Comments