भौतिक मन का कार्य  


श्री माँ श्री अरविंद आश्रम पुडुचेरी

भौतिक मन का एक प्रमुख कार्य है सन्देह करना। अगर तुम उस पर कान दो तो वह सन्देह के हजारों कारण ढूंढ निकालेगा। लेकिन तुम्हें यह जानना चाहिये कि भौतिक मन अज्ञान में काम करता है और पूरी तरह मिथ्यात्व से भरा है ।

संदर्भ : माताजी के वचन (भाग – २) 


0 Comments