क्या बच्चो को सज़ा देनी चाहिये?


श्रीअरविंद आश्रम की श्रीमाँ कक्षा लेते हुए

सज़ा ? सज़ा से तुम्हारा क्या मतलब है? यदि एक लड़का कक्षा में शोर मचाता है और दूसरों को काम करने से रोकता है तो उससे ठीक तरह व्यवहार करने के लिए कहना चाहिये; और यदि वह फिर भी करता रहे तो उसे कक्षा से निकाल देना चाहिये। यह, यह तो कोई सज़ा नहीं, यह तो उसके किये का सहज परिणाम है । लेकिन सज़ा देना ! सज़ा देना ! तुम्हें सज़ा देने का कोई अधिकार नहीं ।

तुम बच्चों पर मनोवैज्ञानिक शासन तभी ला सकते हो जब तुम्हें स्वयं अपनी प्रकृति पर काबू हो ।

संदर्भ : शिक्षा के विषय में 


0 Comments