प्रार्थना कैसे करें ?


महाप्रभु श्रीअरविंद घोष

भगवान हृदय में देखते हैं और जब समझते हैं कि अब ठीक समय आ गया है, तब पर्दा हटा देते हैं। तुमने भक्ति के सिद्धान्त पर बल दिया है कि हमें केवल उनका नाम लेने कि जरूरत है और उन्हें अवश्य उत्तर देना चाहिये। उन्हें तुरंत वहाँ आ जाना चाहिये। शायद, किन्तु यह किसके लिए सत्य हैं ? निस्संदेह एक विशेष प्रकार के भक्त के लिए जो नाम की शक्ति को अनुभव करता है, जिसमें नाम का आवेग है और जिसे वह अपनी पुकार में व्यक्त करता है । यदि कोई वैसा भक्त हो तब तत्काल उत्तर आ सकता है- यदि नहीं; तब हमें वैसा बनना पड़ेगा। तभी उत्तर आयेगा।

संदर्भ : श्रीअरविंद के पत्र 


0 Comments