दुनिया की ग़लतियाँ?


श्रीअरविंद आश्रम की श्रीमाँ

जब तक तुम्हारें अन्दर धरती को बदलने की शक्ति न हो  तब तक यह कहना बेकार है कि दुनिया ठीक नहीं हैं । और अगर तुम अपने अन्दर से उन चीज़ों को दूर कर दो जो दुनिया में ग़लत हैं तो तुम देखोगे की दुनिया भी ग़लत न रही ।

संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-२)


0 Comments