दुःख और कष्ट का मूल


श्री माँ का चित्र

अप्रिय विचार अप्रिय भावनाएं लाते हैं–अप्रिय भावनाएं तुम्हें भगवान् से दूर ले जाती हैं और तुम्हें उस शैतान के हाथों में निःशस्त्र फेंक देती हैं जो तुम्हें केवल हड़प लेना चाहता है–और यही अनन्त दुःख और कष्ट का मूल है।

संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-२) 


0 Comments