डर का कारण


श्रीअरविंद की श्री माँ बाल्कनी दर्शन देते हुए

मधुर माँ ,

हमें डर क्यों लगता है, डर कहाँ से आता है ?

 

उ.) भय विरोधी शक्तियों की खोज है जिसे उन्होने जीवित प्राणियों, मनुष्यों और पशुओं पर अधिकार जमाने के सबसे अच्छे साधन के रूप में बनाया है ।

जो शुद्ध है, अर्थात ऐकांतिक रूप से भगवत प्रभाव में है – उनमें डर नहीं होता ।

 

संदर्भ : श्रीमातृवाणी खण्ड-१६


0 Comments