आराम करना


श्रीअरविंद आश्रम की श्रीमाँ

जिस क्षण तुम संतुष्ट हो जाओ और अभीप्सा करना छोड़ दो, उसी क्षण से तुम मरना शुरू कर देते हो। जीवन गति है, जीवन प्रयास है । यह आगे ही आगे की और कूच है, भावी उद्घाटनों और सिद्धियों की ओर आरोहण है। आराम करना चाहने से भयंकर और कुछ नहीं है।

संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-२)


0 Comments