अशुद्धता को जानना


श्रीअरविंद आश्रम की श्रीमाँ दर्शन देते हुये

क्या यह सच नहीं है कि मनुष्य को अपनी सारी अशुद्धता जाननी चाहिये?

उन्हें जानना निश्चय ही जरूरी है, लेकिन लगातार उन्हीं पर अपना ध्यान लगाये रखना अच्छा नहीं है; यह चीज उन्हें हटाने में मदद नहीं देती-बल्कि इसके विपरीत होता है।

सन्दर्भ : श्री मातृवाणी (खण्ड-१७)

 


0 Comments