प्रश्न : क्या अभीप्सा की क्षमता अलग-अलग साधकों में उनकी प्रकृति के अनुसार बदलती रहती है ?
उत्तर: नहीं, अभीप्सा की क्षमता सभी में एक-सी होती है। वह सिर्फ पवित्रता, उत्कटता और उद्देश्य में भिन्न होती है ।
संदर्भ : श्रीअरविंद के पत्र
जो अपने हृदय के अन्दर सुनना जानता है उससे सारी सृष्टि भगवान् की बातें करती…
‘भागवत कृपा’ के सामने कौन योग्य है और कौन अयोग्य? सभी तो उसी एक दिव्य…
सच्चा आराम आन्तरिक जीवन में होता है, जिसके आधार में होती है शांति, नीरवता तथा…