अभिव्यंजना और अभिव्यक्ति 


श्री माँ आशीर्वाद देते हुए

एक क्षण के लिए भी यह न भूलो कि यह सब स्वयं भगवान् ने अपने आपमें से बनाया है । वे केवल हर चीज में उपस्थित ही नहीं हैं अपितु स्वयं हर चीज हैं । भेद केवल अभिव्यंजना और अभिव्यक्ति में है ।

अगर तुम यह भूल जाओ तो सब कुछ खो बैठोगे ।

सन्दर्भ : माताजी के वचन (भाग – ३)


0 Comments