हम उन देव मुहूर्तों में से एक में है जब पुराने आधार डगमगा जाते हैं और बड़ी अव्यवस्था रहती हैं; लेकिन जो लोग आगे छलाँग मारना चाहते है उनके लिए यह एक अद्भुत अवसर है, प्रगति की सम्भावना असाधारण है।
क्या तुम उन लोगों में से एक नहीं होओगे जो उसका लाभ उठाते है? . . .
सबको मेरे आशीर्वाद ।
संदर्भ : माताजी का एजेंडा
एक या दो बार, बस खेल-ही-खेलमें आपने अपनी या श्रीअरविंदकी कोई पुस्तक ली और सहसा…
मेरे प्यारे बालक, तुम हमेशा मेरी भुजाओं में रहते हो और मैं तुम्हें सुख-सुविधा देने,…