मैं तुम्हें अपना पुराना मन्त्र बताती हूं; यह बाह्य सत्ता को बहुत शान्त रखता है :
ॐ नमो भगवते।
ये तीन शब्द। मेरे लिए इनका अर्थ था :
ॐ-मैं ‘परम प्रभु’ से याचना करती हूं।
नमो-‘उन्हें’ नमस्कार।
भगवते-मुझे दिव्य बनाओ।
यह उनका अनुवाद है, यानी… मेरे लिए इसमें सब कुछ शान्त करने की शक्ति है।
संदर्भ : शिक्षा के ऊपर
भगवान के प्रति आज्ञाकारिता में सरलता के साथ सच्चे रहो - यह तुम्हें रूपांतर के…
अधिकतर लोग कार्यों को इसलिये करते हैं कि वे उन्हें करने पड़ते है, इसलिये नहीं…
मधुर माँ, जब श्रीअरविंद चेतना के परिवर्तन की बात करते हैं तो उनका अर्थ क्या…