भौतिक सुख सुविधा, तथाकथित आवश्यकताओं और आरामों के बारे में – चाहे वे जिस तरह के क्यों न हों – लालच साधना की सबसे गंभीर बाधाओं में से एक है। लालच से प्राप्त हर छोटी-मोटी संतुष्टि लक्ष्य से एक कदम पीछे हटना है ।
संदर्भ : माताजी के वचन (भाग-२)
एक या दो बार, बस खेल-ही-खेलमें आपने अपनी या श्रीअरविंदकी कोई पुस्तक ली और सहसा…
मेरे प्यारे बालक, तुम हमेशा मेरी भुजाओं में रहते हो और मैं तुम्हें सुख-सुविधा देने,…